Sunday, 3 November 2019

गूगल ट्रेंड क्या है?

Google Trend Basically Google Search पर आधारित Google Inc. की एक सार्वजानिक web सुविधा है जो यह दर्शाती है की विश्व के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न भाषाओं में किसी विशेष खोज-शब्द की कुल खोज-मात्रा कितनी बार Google Search में डाली गई है | यह Web Service Google द्वारा 11 May 2006 में Launch की गई थी |
आसान से शब्दों में हम यह कह सकते हैं की Google Trend Google Inc. की एक ऐसी Web Service है जो की Google Search पर आधारित होती है और यह ये बताती है की किन अलग-अलग देशों में और किन अलग-अलग-भाषाओं में किस Special Search Word को कितनी बार Google पर Search किया गया है और उसका Search Volume क्या है | Google Trend आपको पूरी दुनिया में चल रही Trending चीज़ों के बारे में Graph द्वारा जानकरी देती हैं जो की हर घंटे में Update होता है | मतलब की Google Trend आपको जिस Trending चीज़ के बारे में जानकारी देता है वो उसे Graph द्वारा दर्शाता है जिसमे की उस Special word को Search करने का Region और कितनी बार वो चीज़ Search की गई है, इसके बारे में सारी जानकारी देता है |
Google Trend द्वारा आप पूरी दुनिया में वर्तमान में चल रही Trending चीज़ों के बारे में जान सकते हैं | यदि आप चाहे तो इसमें Category wise और Region के मुताबिक भी चल रही Trending चीज़ों के बारे में जानकारी ले सकते हैं | इसमें जो जानकारी आपको दिखती है वो Graphically दिखती है |
यदि हम बात करें किसी एक खोज शब्द के बारे में, तो आपको जो इसमें जानकारी दिखेगी उस Search Word के बारे में उसमे आपको उस Search Word का Search interest, Graph में दिखेगा और इसके साथ-साथ आपको उस खोज शब्द के बारे में जो दिखेगा वो है उसको सबसे ज़्यादा बार खोज करने वाला Region और Sub Region, उस खोज शब्द से सम्भंदित Trending Queries | जो Graph आप इसमें देखते हैं वो हर घंटे में Update होता है जिसकी वजह से आप उस Trending चीज़ के साथ Updated रहते हैं |
What is Google Trend Used For?
Google Trend Basically किसी Trending चीज़ से सम्भंदित Data के बारे में जानकारी लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसका इस्तेमाल वो लोग करते हैं जो की यह जानना चाहते हैं की Real Time में कौन सी चीज़ Trending में चल रही है | Google Trend का इस्तेमाल ज़्यादातर Bloggers, Content Writer आदि व्यक्तियों द्वारा किया जाता है |
Why Google Trend is Good for You?
दोस्तों यदि आप कोई Blogger हैं तो आप Google Trend का इस्तेमाल अपने Blog को Search Engine पर नंबर 1 Rank पर लाने के लिए कर सकते हैं | मतलब की यदि आप किसी ऐसे Topic पर Blog बनाते हैं जो की किसी भी और व्यक्ति द्वारा नहीं बनाया गया है तो आपके उस Blog के Google Search Result में नंबर 1 Rank पर आने के Chances बहुत बढ़ जाते हैं और फिर यह Possible हो सकता है की आपका वह Blog internet पर Viral हो जाए |
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: