अगर आप सोचते हैं की आप ने अपने मोबाइल में लोकेशन हिस्ट्री व लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ कर दिया है तो गूगल जैसी कम्पनी आप को या आप के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकती है तो आप बिलकुल गलत हैं.मोबाइल के लोकेशन हिस्ट्री और लोकेशन सर्विस को बंद करने के बाद भी गूगल आप के लोकेशन को ट्रैक करता है.
जब कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल लोकेशन टोगल को बंद कर देता है तो उसके बाद गूगल यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है,जैसे गूगल मैप्स, सर्च, वेदर व आईपी एड्रेस आदि जो भी सर्विस यूजर्स यूज करते हैं, इन सब के मदद से गूगल मोबाइल यूजर के लोकेशन को हमेशा track करता रहता है.
गूगल से बचने के लिए क्या करें
वैसे गूगल से पूरी तरह से छुपना या बचना आज के वक़्त में लगभग नामुमकिन है.लेकिन कुछ ऐसे सेटिंग हैं जिनको बदल कर बहुत हद तक मोबाइल यूजर अपने एक्टिविटी को गूगल से छुपा सकते हैं.निचे दिए step को आप फ़ॉलो कर के अपने मोबाइल सेटिंग में थोडा बदलाव कर लें ताकि आप गूगल के नज़रों से बच सकें.
अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हैं तो निचे दिए स्टेप को फ़ॉलो करें
तो चलिए देखते हैं की गूगल को जासूसी से कैसे रोका जा सकता है.सबसे पहले अपने मोबाइल सेटिंग को ओपन करें और फिर Google के आप्शन को क्लिक करें.
गूगल को क्लिक करने के बाद Google Account का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.निचे screenshot देख सकते हैं.
Google Map Offline
गूगल मैप को उपयोग करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत पड़ती है.अपने देश में अभी भी कई शहर या जगह ऐसे हैं जहाँ इन्टरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है और ऐसे जगहों पर गूगल मैप ठीक से काम नहीं करता है.ऐसे में आप Google Map Offline का उपयोग कर सकते हैं.Google Map Offline का इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती है.Google Map Offline का उपयोग कैसे किया जाता है निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप जान सकते हैं.
जब आप Google Account को क्लिक करेंगें तो आप को Data and personalisation का आप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें.अब यहाँ आप Toggle Web And App Activity off को ऑफ कर दें.अधिक जानकारी के लिए निचे दिए screenshot को देख सकते हैं.
मोबाइल के लोकेशन हिस्ट्री को बंद करें
मोबाइल सेटिंग को ओपन करें और Data and personalisation के आप्शन को क्लिक करें.यहाँ आप को location history का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर हर डिवाइस का toggle off कर दें, यानी आप का जो भी अकाउंट गूगल से लिंक हो उसका toggle off कर दें.इस तरह जब आप उन अकाउंट का उपयोग करेंगें तो गूगल आप के एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पायेगा.
0 comments: